Sigma Male, मजबूत व्यक्तित्व के धनी, क्या आप भी हैं यह?
इस Catagoury के लोग Self Dependent होते हैं. यह पुरानी रूढ़िवादी सोच को तोड़ कर सभी के हितों के लिए कार्य करने में सक्षम होते हैं. अक्सर इन्हें अपनी सोच के हिसाब से काम करना अच्छा लगता है. इस प्रकार के ज्यादातर लोग अच्छे लीडर की तरह पहचान बना पाते हैं. SIGMA MALE सिग्मा मेल के Behaviour:- Simple Living: सिग्मा मेल को ज्यादा शो ऑफ पसंद नहीं होता है. ऐसे लोग बहुत ही साधारण तरीके से अपना जीवन बिताते हैं. इनको सादगी में रहना अपनी पहचान का हिस्सा लगता है. Cool Minded: अल्फा और बीटा कैटेगरी के पुरुषों में गुस्सा आम होता है, लेकिन सिग्मा मेल कूल माइंड के लिए जाने जाते हैं जो किसी भी परिस्थिति में खुद को संभाल सकते हैं. Alone: इस श्रेणी के लोग बहुत ज्यादा दोस्त या फिर बड़ी सोशल कंपनी को पसंद नहीं करते हैं. यह लोग खुद की कंपनी को ज्यादा महत्वपूर्ण समझते हैं और उसे ही इंजॉय करते हैं. हालांकि, जरूरत पड़ने पर यह दूसरों का साथ भी लेते हैं.